शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा लिया गया निर्णय
स्कूल कॉलेज खोलने पर जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही
गाजियाबाद। बढ़ती हुई शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा आगामी 2 दिनों तक कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी बोर्डों के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे उन्होंने स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यदि किसी स्कूल कॉलेज के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन किया जाएगा तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित आदेश सभी स्कूल कालेजों को भेज दिया गया है।